पटना : शनिवार को रोटरी क्लब आफ पटना आर्यन्स के द्वारा टेंडर हेर्ट्स इंटेरनेशनल स्कूल में बच्चों उनके माता-पिता व उनके दादा-दादी तक तीन पीढ़ियों के लिए मुफ्त जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस क्रम में एएसजी आई हॉस्पिटल द्वारा नेत्रों की मुफ्त जांच की गयी। यूनिसेफ, राजेंद्रनगर हॉस्पिटल द्वारा रूबेला व खसरा का टीकाकरण किया गया। आरोग्य निकेतन हॉस्पिटल की डॉ श्रद्धा चर्खियार द्वारा माताओं दादी/नानी के लिए सर्वाइकल कैंसर पर विचार विमर्श एवं मुफ्त जाँच के लिए प्रस्तावना दी गयी। बीएमडी, हड्डी के घनत्व की मुफ्त जाँच डॉ विनीश रंजन द्वारा किया गया। इस जाँच शिविर में लगभग 600 लोग लाभान्वित हुए। आयोजन को सफल बनाने में रोटरी क्लब आफ पटना आर्यन्स के अध्यक्ष रो राजीव भार्गव, रो रवि भार्गव, रो शिवानी भार्गव, रो जुली भार्गव की अहम भमिका रही।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity