पटना : आज रालोसपा में भाजपा और कांग्रेस के कई नेता शामिल हो गए। इस अवसर पर रालसोपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार एक नया नाम देते हुए कहा कि उनका नाम नीतीश कुमार नहीं बल्कि कुर्सी कुमार हो गया है। सत्ता के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं। किसी के साथ नैतिक अनैतिक किसी तरह का व्यवहार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की कोशिश थी की मुद्दों से भटकाया जा सके और भावनात्मक मुद्दों को लोगों के बीच ले जाया जा सके। उन्होंने कहा कि ज़मीनी स्तर पर हमें ऐसी खबरें मिल रही है कि महागठबंधन को लेकर बिहारभर में जबरदस्त क्रेज़ बना हुआ है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा ने बहुत कोशिश कि की किसानों के मुद्दे छात्रों के सवालों से मुद्दा भटकाकर दूसरे मुद्दों पर ले जाया जाए लेकिन इसमें उनको सफलता नहीं मिल सकी। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जैसा कि महागठबंधन ने दावा किया था कि बिहार के 40 में से सभी 40 लोकसभा सीटे जीतेंगे वो बिल्कुल सही साबित हो रहा है। एनडीए ने जिस तरह सीटों का बंटवारा हुआ है, उससे एनडीए ने पहले ही कुछ सीटों पर हार मान ली है। भाजपा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि एक खास जाती से आनेवाले मंत्री की भूमिका कम कर दी गई। एक और मंत्री हैं जिन्हें रुला रुला कर बातें मनवाई जा रही है। उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने संघमुक्त भारत बनाने की बात कही थी, आज नीतीश कुमार भाजपा के साथ है और भाजपा नीतीश को मिट्टी में मिलाने में लग गई है। भजपा के अजय कुशवाहा एवं शारदा मांझी रालोसपा में शामिल हुए। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन सभी जातियों को साथ लेकर चलने में विश्वाश करती है। खगड़िया सीट पर उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की धारा को कमज़ोर करने के लिए तरह-तरह की बात कर रही थी। खगड़िया सीट जिसे मिलना चाहिए था उसे नहीं दिया गया। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा ने अपने बेस वोटर को गंभीर चोट पहुंचाई है और महागठबंधन के जीत की राह खुद बन गई है।
मधुकर योगेश