पटना : चंपारण सत्याग्रह स्वतंत्रता संग्राम का पहला अध्याय है, जिसमें पंडित राजकुमार शुक्ल ने किसानों को संगठित करने का काम किया था। उन्होंने चंपारण सत्याग्रह को एक दिशा दी। पंडित राजकुमार शुक्ल स्मृति संस्थान की तरफ से सोमवार को हिंदी साहित्य सम्मलेन में पंडित राजकुमार शुक्ल की पुण्यतिथि समारोह में विशिष्ट अतिथि डॉ इमित्याज अहमद ने कहीं। विशिष्ट अतिथि डॉ. रत्नेश्वर मिश्रा ने कहा कि पंडित शुक्ल ने संकल्प किया और गाँधी जी को चंपारण लाए। उन्होंने किसानों के लिए संघर्ष किया। स्वतंत्रता सत्याग्रह में उनकी भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है।
इससे पूर्व समारोह का उद्धघाटन दीप प्रज्जवलन कर संजय पासवान ने किया। अतिथियों द्वारा पंडित शुक्ल के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रध्दांजलि दी गई।
(वंदना कुमारी)
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity