पटना : पटना पुलिस ने पहली बार 4 हवाला कारोबारियों को 45 एटीएम कार्ड 3 लाख कैश और लक्जरी गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। राजधानी से हवाला का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। पकड़े गए लोगों में मोतिहारी के सुचित, बेतिया के चुन्नु, वीरेंद्र और मनीष ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि हवाला के साथ-साथ फिसिंग का भी धंधा है।
गिरोह के सरगना चुन्नु ने स्वीकार किया है इसका नेटर्वक देश भर में है। इस नेटर्वक का किंगपिन मुंबई में रहता है। उनका कनेक्शन विदेशों से भी है। फिलहाल ये दीघा के हवालात में है और पुलिस के कई वरीय पदाधिकारी वहां पहुंचकर उनसे पूछताछ कर रहे है। पुलिस ने उम्मीद जताई है कि एक बड़े हवाला कारोवारी के धंधे का खुलासा भविष्य में हो सकता है।