पटना: राज्यपाल लाल जी टंडन के निदेशानुसार बुधवार को राजभवन में वर्तमान माह का ‘जन-विमर्श’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नालंदा खुला विश्वविद्यालय, पटना, मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना तथा बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के कुल 21 जन-शिकायतों का निष्पादन किया गया।
ज्ञात हो कि राजभवन में प्रत्येक माह एक ‘जन-विमर्श’ कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जिसमें विश्वविद्यालय से जुड़े मामलों का निष्पादन होता है। राजभवन में आयोजित जन-विमर्श कार्यक्रम में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुल-13, मौलाना मजहरूल हक अरबी एव ं फारसी विश्वविद्यालय, पटना के 05 तथा बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर (भागलपुर) के 03 मामलों को निष्पादित कर दिया गया।
इस जन-विमर्श कार्यक्रम में संबंधित विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं संबंधित अधिकारीगण, राज्यपाल सचिवालय के वरीय अधिकारी तथा अभ्यावेदक उपस्थित थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity