पटना: पटना वीमेंस कॉलेज के जनसंचार विभाग में सोमवार को अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान ऑनलाइन मोड में किया गया, जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं आज तक समूह के क्राईम तक चैनल के मैनेजिंग एडिटर शम्स ताहिर खान रहे। व्याख्यान का विषय “टैकलिंग चैलेंजेज़ इन क्राइम रिपोर्टिंग अ जेंडर बेस्ड डिस्कशन” था। कार्यक्रम में सभी वर्ष की छात्राएं हिस्सा बनीं। कार्यक्रम की शुरूआत जनसंचार की विभागाध्यक्ष रोमा कुमार ने मुख्य अतिथि को संबोधित करते हुए किया।
अतिथि वक्ता ने छात्राओं को अपराधिक पत्रकारिता से जुड़ी बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया एवम् उस क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों पर भी उन्होंने प्रकाश डालते हुए कहा कि आजकल के दौर में महिलाएं भी इस क्षेत्र में काफ़ी आगे बढ़ रही हैं।
अपराधिक पत्रकारिता से जुड़ी अपनी अनुभूतियां भी उन्होंने साझा की। साथ ही छात्राओं को अपराधिक पत्रकारिता में रुचि बढ़ाने व उससे जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता को 9 से 5 का जॉब न समझते हुए इसे अपने जीवन का हिस्सा समझें और दृढ़ संकल्प होकर इस क्षेत्र में आगे बढ़ें।
अंत में छात्राओं ने अपने प्रश्न सामने रखें जिसका उत्तर उन्होंने बखूबी दिया और अपने अनुभव को साझा करते हुए निर्भया गैंग रेप कांड व आरुषि हत्याकांड का उदाहरण भी दिया।
इस कार्यक्रम का समापन विभाग की सहायक प्रोफेसर अंकिता कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन से दिया।