PWC: विश्व साक्षरता दिवस पर नृत्य व नाटक की प्रस्तुति, मेधावी छात्राएं पुरस्कृत
पटनाः पटना वीमेंस कॉलेज के इंटर कॉलेज वीमेंस अशोसिएशन द्वारा रविवार को उत्साहपूर्वक विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया। अविला साक्षरता के विद्यार्थियों द्वारा चार नृत्य, एक्शन डांस, एबीसीडी डांस, तुम ही हो बंधु डांस, खोल दे पर डांस पेश किए गए। तत्पश्चात बुद्ध कॉलोनी गर्ल्स सेंटर और बुद्धा कॉलोनी बॉयज सेंटर की छात्रओं ने बॉलीवुड गानों पर दो मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दीं। नागेश्वर कॉलोनी के छात्रों ने भी नृत्य प्रस्तुत किया। अविला साक्षरता के लड़कियों के समूह ने एक लोक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसके बाद अविला साक्षरता के लड़कों के समूह द्वारा देशभक्तिपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया गया।
डॉ. सिस्टर एम. तनीषा ए.सी. सुपीरियर अविला कॉन्वेंट और वाइस-प्रिंसिपल, पटना वीमेंस कॉलेज ने आईसीडब्ल्यूए के मेधावी छात्राओं को उनकी मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए पुरस्कार प्रदान किए। आईसीडब्ल्यूए के पूर्व छात्रों द्वारा महिला सशक्तीकरण विषय पर एक नाटक प्रस्तुत किया गया। अविला लिटरेसी के स्टार बॉयज ने मैशप गाने पर फाइनल डांस पेश किया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ. सिस्टर एम रश्मि ए.सी. ने दर्शकों को संबोधित किया। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में अथक प्रयास के लिए डॉ. सिस्टर सेलिन क्रास्टा ए.सी. को बधाई दी। उन्होंने विशेष रूप से एक्शन डांस प्रदर्शन में सिस्टर आनंदी के योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में आईसीडब्ल्यूए में नामांकन बढ़ा है जो दर्शाता है कि लोग शिक्षा की आवश्यकता के प्रति अधिक जागरूक हो रहे हैं। उन्होंने सुंदर प्रदर्शन करने के लिए छात्रों की सराहना की।
कार्यक्रम का समापन डॉ. सिस्टर सेलिन क्रास्टा ए.सी., आई.सी.डबल्यू.ए समन्वयक, द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्ताव के साथ हुआ। उन्होंने एसोसिएशन के सफल संचालन के लिए आईसीडब्ल्यूए परिवार को बधाई दी। आईसीडब्ल्यूए के पूर्व छात्रों की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने अंततः मिस मलाला युसुफजई को उद्धृत किया कि एक किताब, एक कलम, एक बच्चा और एक शिक्षक दुनिया को बदल सकते हैं। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई और उसके बाद भावपूर्ण प्रार्थना नृत्य हुआ। कॉलेज छात्रावास के छात्रों ने मधुर स्वागत गीत गाया।