PWC: विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर जनसंचार विभाग में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
पटना: पटना विमेंस कॉलेज के जनसंचार विभाग ने बुधवार को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऑनलाइन मोड में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें सेमेस्टर-2 और पीजीडीएमजेसी सेमेस्टर-2 की छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसकी शुरुआत जनसंचार की विभागाध्यक्ष रोमा ने विश्व प्रेस दिवस का थीम और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि बताते हुए किया। इस साल इस दिवस का विषय था “अधिकारों के भविष्य को आकार देना व अन्य सभी मानवाधिकारों को चालक के रूप में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता”।
प्रतियोगिता के दौरान प्रत्येक ग्रुप ने अपने विचार प्रकट किए और प्रेस में आजादी पर मंडरा रहे खतरे पर अपने विचार साझा किए। प्रतियोगिता के अंत में जूरी सदस्य जनसंचार विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रशांत रवि, अंकिता और दिव्या गौतम ने छात्राओं को कुछ टिप्स दिए और विश्व प्रेस दिवस के उद्देश्यों के बारे में बताया। विभागाध्यक्ष रोमा ने सभी जूरी सदस्य व छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को संपन्न किया। इस प्रतियोगिता में ग्रुप 2 को पहला स्थान मिला वहीं ग्रुप 1 और 4 संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।