पटना: पटना वीमेंस कॉलेज के प्लेसमेंट एवं करियर काउंसलिंग सेल की ओर से शुक्रवार को कैंपस रिक्रूटमेंट एंड प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जनसंचार विभाग के सहयोग से यह ड्राइव एबीपी नेटवर्क की ओर से लगाया गया था। सत्र की शुरुआत डीन, राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और परामर्श सेवा (एनआईसीसीएस), आलोक जॉन के संबोधन से हुई, जिन्होंने भर्ती अभियान के लिए कॉलेज चुनने के लिए एबीपी नेटवर्क की टीम का स्वागत और आभार व्यक्त किया।
एबीपी न्यूज के वरिष्ठ संपादक प्रकाश कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को अतीत में नहीं रहना चाहिए और भविष्य में आत्मविश्वासी होने की उम्मीद करनी चाहिए। उन्होंने छात्रों को कैमरा चेतना से मुक्त रहने के टिप्स भी दिए और कहा कि कैमरे पर बोलते समय अभिव्यक्ति और शब्दों का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण है।
कॉलेज के विभिन्न विभागों से कुल 60 छात्रों ने भाग लिया। प्लेसमेंट टेस्ट में लिखित परीक्षा के बाद पीस टू कैमरा (पीटीसी) हुआ, जिसके परिणाम प्रतीक्षित हैं। लिखित परीक्षा के बाद छात्रों को पीटीसी के लिए एक मिनट का वीडियो रिकॉर्ड करना था। भूगोल विभाग प्रमुख डॉ. देबजानी सरकार, जनसंचार विभाग प्रमुख रोमा, सहायक प्रोफेसर अजय कुमार झा, गौरव अरण्य और अंकिता कैंपस भर्ती के दौरान मौजूद रहीं।