PWC: कार्यशाला में छात्राओं ने सीखे स्टोरी बोर्ड से लेकर फ़्रेम कॉमपोजिशन तक के गुर

0
Perfect frame: Students seeking tips from experts during the workshop in Patna Womens College

पटना: पटना वीमेंस कॉलेज में जनसंचार विभाग द्वारा सोमवार को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया विषय था- ”सिनमटॉग्रफ़ी विथ मिररलेस कैमरा इन 21st सेंचुरी”। इसमें विभाग के स्नातकोत्तर डिप्लोमा के अलावे द्वितीय एवं चतुर्थ समेस्टर के छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यशाला में निकॉन के मेंटॉर दिखित दास ने विषय केंद्रित बातें की।

कार्यशाला दो सत्र में सम्पन्न हुआ। प्रथम सत्र तकनीकि सत्र था जिसमें निकोन मेंटर दिखित दास ने मिररलेस कैमरा के बनावट, उसके विशेषता और कैमरा के तकनीकि पहलूयों पर जानकारी छात्राओं के साथ साझा की।उन्होंने फ़ोटोग्राफ़ी और सीनेमटोग्राफ़ी के बारे में भी बात की। कैमरा सेटिंग से लेकर प्रकाश संयोजन तक और स्टोरी बोर्ड से लेकर फ़्रेम कोमपोजिसन तक सारे तकनीकि बिंदुओं पर चर्चा की।

swatva

 

दूसरे सत्र व्यवहारिक विषयक रहा। इसमें छात्राओं ने कैमरा हैंड्लिंग से लेकर फ़्रेमिंग तक सभी विषयों पर चर्चा के साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इस सत्र में छराओं द्वारा शॉट किए गए विडीओ और फोटोज को निकोन मेंटर दिखित दास ने देखा। सत्र के अंतिम में छात्राओं ने सवाल जवाब से अपनी ज्ञान कोश को समृद्ध किया।

कार्यशाला की शुरुआत में विभाग की प्राध्यापिका अंकिता ने आगत अतिथियों के परिचय से किया। जल जीवन हरियाली मिशन में कॉलेज की सहभागिता के मद्देनज़र विभागाध्यक्ष रोमा ने आगत अतिथि निकोन मेंटर दिखित दास, मार्केटिंग हेड मनीष सिंह और तकनीकि सदस्य मयुरेश सिन्हा का स्वागत पौधा देकर किया गया। कॉलेज के प्राचार्य सिस्टर डॉ. एम. रश्मि एसी ने अपने संदेश में कहा कि ऐसे कार्यशाला छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक होंगे और इससे उन्हें तकनिकी विशेषयज्ञता हासिल होगी। उन्होंने निकॉन से आए तकनीकि विशेषज्ञ और टीम को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में विभागाध्यक्ष रोमा ने छात्राओं से कहा कि ये कार्यशाला उनके बौद्धिक स्तर को काफ़ी हद तक मज़बूत करेगा और उसके साथ उनकी कार्य दक्षता को भी निखारेगा। उन्होंने विभाग के फ़ैकल्टी प्रशांत रवि और अजय कुमार का धन्यवाद दिया और कहा कि ये कार्यशाला की रूपरेखा इन्होंने ही तैयार की। उन्होंने प्राचार्य सिस्टर डॉ. एम रश्मि एसी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में हम छात्रों के हित में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।

कार्यशाला में विभाग के प्राध्यापक रोमा, अंकिता, दिव्या गौतम, प्रशांत रवि और अजय कुमार झा ने हिस्सा लिया। जनसंचार विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर दिव्या गौतम ने प्रिंसिपल डॉक्टर एम.रश्मि का तहे दिल से आभार प्रकट किया। उन्होंने दिखित दास, मनीष सिंह, मयूरेश सिन्हा एवं मौजूद सारे शिक्षकगण का धन्यवाद किया और कहा कि उम्मीद है की बहुत जल्द एक नए कार्यशाला के साथ जल्द ही मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here