PWC: करुणा अभियान सप्ताह में छात्राओं ने महसूस किया ‘देने का सुख’

0

पटना: पटना वीमेंस कॉलेज ने जॉय ऑफ गिविंग वीक (करुणा अभियान सप्ताह) मनाया, जिसमें समस्त पटना वीमेंस कॉलेज परिवार ने सामाजिक दायित्व निभाने के लिए खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुओं का दान किया। वितरण अभियान के अंतिम दिन यानी बुधवार को पटना वीमेंस कॉलेज और बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसायटी, सेवा केंद्र, कुर्जी के संयुक्त प्रयास से छठ पूजा करने वाली स्थानीय महिलाओं के बीच 101 थैली चावल, 5 kg प्रति थैली, सूप, अगरबत्ती और नारियल वितरित किए गए।

यह अभियान पटना वीमेंस कॉलेज की प्रचार्य डॉ. सिस्टर एम. रश्मि एसी, कॉलेज की सांस्कृतिक संयोजक समीक्षा सिन्हा, एनाक्षी डे विश्वास, पूजा और जनसंचार विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर दिव्या गौतम की देखरेख में हुआ। इस अभियान के माध्यम से छात्राओं से ‘देने का सुख’ को आत्मसात किया।

swatva

इससे पूर्व वितरण अभियान के पहले दिन (19.10.22) जरूरतमंदों के प्रति दया के प्रतीक के रूप में, पटना विमेंस कॉलेज ने पादरी की हवेली, पटना सिटी के निवासियों को कुछ डिटर्जेंट के साथ लगभग बीस बोरी चावल और दाल दान की। छात्राओं के साथ सिस्टर नेल्सा, डॉ. प्रियंका और मिस पूजा उपस्थित थीं। वितरण अभियान के दूसरे दिन (21.10.22), कॉलेज ने डिब्रू, पटना में शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए मिशनरीज ऑफ चैरिटी (ब्रदर्स) के निवासियों को कुछ डिटर्जेंट के साथ लगभग बीस बोरी चावल और दाल दान में दी गई। दूसरे दिन डॉ. सिस्टर सेलीन क्रास्टा, डॉ. सोनी कुमारी और डॉ. प्रीति स्वरूपा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। तत्पश्चात वितरण अभियान के तीसरे दिन (22.10.22) भूगोल विभाग के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने जॉय ऑफ गिविंग वीक के दौरान एकत्रित 20 बोरी चावल और 2 बोरी मसूर दाल एनजीओ मंथन, खगौल के कैदियों को सौंपा। दिन के पर्यवेक्षकों में डॉ. अमृता चौधरी और सिस्टर अन्ना ए.सी. थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here