पटना: पटना वीमेंस कॉलेज के जनसंचार विभाग और स्टार्ट (सर्च फॉर ट्रुथ एंड रिटर्न टू साइंस ) ने सोमवार को संयुक्त रूप से साइंस फिल्म स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से सेमेस्टर 5 की छात्राओं के लिए आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन प्रिंस कुमार और हेमा कुमारी रहें। कार्यक्रम में रोमा,अपराजिता पाठक, दिव्या गौतम समेत गौरव अरण्य शामिल रहें।
कार्यक्रम के आरंभ में जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष रोमा ने रिसोर्स पर्सन का स्वागत किया। विज्ञान पर आधारित तीन डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को प्रदर्शित किया गया और उन पर चर्चा हुई। छात्राओं की हिस्सेदारी को बढ़ावा देने के लिए नैरेटिव बिल्डिंग टास्क और क्विज जैसी रचनात्मक गतिविधियों को कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया। छात्राओं ने फीडबैक फॉर्म भरकर अपनी प्रतिसूचनाएं दीं। कार्यक्रम का समापन जन संचार विभाग की सहायक प्रध्यापिका अपराजिता पाठक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।