Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट शिक्षा

PWC: दिवाली जागरुकता पर पटाखा जलाने के सही तरीके, दुर्घटना पर बचाव के दिए टिप्स

पटना: पटना वीमेंस कॉलेज के एलुमनी एसोसिएशन ने बुधवार को इंटर कॉलेज महिला संघ (आईसीडब्ल्यूए) के छात्रों के साथ “दीवाली पर पटाखे जलाने पर जागरूकता” विषय पर एक दिवाली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर रिसोर्स पर्सन पटना एम्स की बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी विभाग प्रमुख डॉ. वीणा सिंह थीं, जो कि पटना विमेंस कॉलेज की पूर्व छात्रा भी हैं।

फिर, डॉ. सिस्टर सेलीन क्रैस्टा ए.सी. विभागाध्यक्षा इतिहास विभाग और समन्वयक, आई.सी.डबल्यू.ए ने कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में प्रतिष्ठित अतिथि को एक पौधा भेंट किया। तत्पश्चात, डॉ. वीणा सिंह ने दीवाली के अवसर पर शुभकामनाएँ देकर सत्र की शुरुआत की, फिर उन्होंने छात्रोंको बिना उचित सावधानियों के पटाखे जलाने के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और दिवाली बर्न्स और इससे बचने के उपाय के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आमतौर पर जलते पटाखों की चपेट में आने से स्कीन सबसे ज्यादा प्रभावित होती है। हल्के जलने पर कोई भी बर्न क्रीम लगा सकते हैं। फफोले आ जाने की स्थिति में खुद से छेड़छाड़ न करें, बल्कि तुरंत बर्न स्पेस्लिस्ट से संपर्क करना चाहिए। इसके बाद डॉ. वीणा ने छात्राओं को पटाखा जलाने का सही तरीका भी बताया। पटाखे जलाते समय हाथ आगे कर आग लगाना चाहिए इस समय अपने चेहरे को विपरीत दिशा में घुमा लें ताकि जल्दी विस्फोट की स्थिति में आंखें व चेहरे सलामत रहेंगे।

डॉ. सिस्टर सेलीन क्रैस्टा ए.सी. ने डॉ. वीणा सिंह को धन्यवाद दिया। अंत में, सभी एलुमनी शिक्षकों ने इंटर कॉलेज महिला संघ (आईसीडब्ल्यूए) की छात्राओं को दिवाली मिठाई और दीये वितरित किए। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अमीता जायसवाल, अध्यक्ष, एलुमनी एसोसिएशन और विभागाध्यक्षा, दर्शनशास्त्र विभाग, के भाषण से हुई, जहां उन्होंने सभी का स्वागत किया।

पूरे कार्यक्रम की देखरेख डॉ. अमीता जायसवाल, अध्यक्ष, अलुमनी एसोसिएशन और विभागाध्यक्षा, दर्शनशास्त्रविभाग, डॉ. सिस्टर सेलिनक्रैस्टा ए.सी. विभागाध्यक्षा, इतिहास विभाग और समन्वयक आई.सी.डबल्यू.ए., मिस समीक्षा सिन्हा, सहायक प्रोफ़ेसर, समाजशास्त्र विभाग एवंग एलुमनाई एसोसिएशन के सदस्य द्वारा की गई।