पटना: पटना वीमेंस कॉलेज के कम्युनिकेटिव इंग्लिश एंड मीडिया स्टडीज विभाग ने बुधवार को फ्रेशर्स डे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से हुई। इसके बाद छात्राओं ने मनमोहक नृत्य का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं ने एक गाना गाया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन सी.ई.एम.एस. विभाग की हेड डॉ. तौसीफ़ हसन ने किया। उन्होंने कहा कि कम्युनिकेटिव इंग्लिश एंड मीडिया स्टडीज विभाग वर्तमान समय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम तैयार किए हैं। यह प्रसन्नता की बात है कि नई पीढ़ी की छात्राएं इस विभाग की महत्ता को समझते हुए अपना नामांकन करा रही हैं। इस विभाग से पढ़कर निकलने वाली छात्राएं कॉरपोरेट क्षेत्र से लेकर सरकारी सेवा तक में अपना करियर बना रही हैं।
कार्यक्रम के बाद भाव्या ने धन्यवाद ज्ञापन किया। अंत में डॉ प्रियंका तान्या बनर्जी ने अपने विचारों को प्रकट कर छात्राओं को उनके उज्ज्वल के लिए भविष्य की शुभकामनाएं दी।