पुलवामा में शहीद हुये जवानों के शोक में डूबा बाढ़ अनुमंडल

0

बाढ़(पटना): जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुये जवानों के शोक में पूरा अनुमंडल शोक में डूब गया तथा लोगों ने स्वतः अपने-अपने संस्थानों एवं दुकानों को बंद रखा। अनुमंडल के स्टेशन, कचहरी तथा सदर बाजार पूर्णतः बन्द रहा। अनुमंडल के कई स्थानों पर कैंडिल मार्च निकाले गये तथा पाकिस्तान के झंडे को जलाया गया एवं पाकिस्तान विरोधी जमकर नारेबाजी की गयी। बाढ़ के हॉस्पिटल चौक के पास स्थानीय लोग एवं छात्र श्रद्धांजलि के लिये जमा हुये और अजहर महमूद का पुतला दहन किया तथा पाकिस्तान के झंडे जलाये। पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी जमकर की गयी। इस नारेबाजी के दौरान पाकिस्तान तथा आतंकवादी के खिलाफ स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिखा। सभी स्थानीय लोग जवाबी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस घटना की स्थानीय लोगों ने  निंदा की। वही बाढ़ के सम्भावना वाटिका, व्यावसायिक संघ, छात्र संघ, कई सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं तथा कई शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा श्रध्दांजलि सभा का आयोजन कर देश के शहीद वीर जवानों को श्रध्दांजलि अर्पित किया गया। श्याम राज क्लासेस में स्कूली बच्चे सहित शिक्षक ने भी मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी और इस घटना कि जमकर निंदा की। वहीं बाढ कंप्यूटर ऑफ इंस्टिट्यूट में भी श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। क्षत्रिय समागम में भी दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। अनुग्रह नारायण सिंह मैदान में बीतें शाम को प्रबुद्ध लोग एवं स्थानीय लोगों ने मिलकर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

 (सत्यनारायण चतुर्वेदी)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here