पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित कर दी गयी है। चुनाव के लिए 5 दिसंबर की तारीख का ऐलान किया गया है। छात्रसंघ चुनाव के लिए 24 नवंबर से नामांकन कराया जा सकेगा तथा 5 दिसंबर को चुनाव करवाया जाएगा। इसी दिन वोटों की गिनती होगी और रिजल्ट की घोषणा भी कर दी जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पीयू के कुलपति प्रोफेसर रास बिहारी सिंह ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। पीयू के नए कैलेंडर के अनुसार अन्य जरूरी कार्यों के साथ ही छात्र संघ चुनाव भी करवाना आवश्यक है। इस सत्र के लिए 5 दिसंबर को चुनाव कराया जाएगा। कुलपति ने कहा कि हमने पिछले सत्र में भी सबसे पहले चुनाव कराए थे।
गौरतलब है कि पिछले सत्र के लिए चुनाव इसी साल 18 फरवरी को हुआ था। पिछले चुनाव में एबीवीपी से बागी और निर्दलीय उम्मीदवार दिव्यांशु ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया था, जबकि महासचिव, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के पद पर भी एबीवीपी का कब्जा रहा था। पिछले साल के चुनाव परिणामों को लेकर विवाद भी हुआ था। अध्यक्ष दिव्यांशु के नामांकन पर सवाल उठे थे वहीं वाम दलों और आरजेडी ने विवि प्रशासन पर चुनाव में धांधली का भी आरोप लगाया था। मालूम हो कि इससे पहले 2012 में पीयू छात्र संघ के चुनाव हुए उसके बाद 2018 में चुनाव हुए। 2012 में भी करीब 27 साल बाद पीयू का छात्र संघ चुनाव हुआ था।