PU छात्रसंघ आफिस का ताला तोड़ा, NSUI के सिल्टू पर प्राथमिकी

0

पटना: पटना विश्वविद्यालय छत्रसंघ कार्यालय में हिटलर की तस्वीर लगाने के मामले में यू ंतो विवि प्रशासन ने पर्याप्त कार्रवाई करने का दावा किया, लेकिन आज शनिवार को यह मामला फिर गरमा गया। दरअसल कल शुक्रवार की शाम को कार्यकर्ता सिल्टू के नेतृत्व में एनएसयूआई के लड़कों ने छात्रसंघ भवन का ताला तोड़ दिया था। इस ममले को लेकर सिल्टू के खिलाफ अभाविप के छात्रों ने प्राथमिकी दर्ज करा दी। इस प्राथमिकी के विरोध में शनिवार की दोपहर को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पटना यूनिवर्सिटी के सीनेट हॉल के द्वार पर प्रदर्शन और नारेबाजी करनी शुरू कर दी।

हिटलर की तस्वीर लगाने की होगी जांच, कार्यालय सील

swatva

सीनेट हॉल के गेट पे एनएसयूआई का विरोध प्रदर्शन

इस प्रकार इस पूरी घटना ने एक नया ही रूप अख्तियार कर लिया। कल जहां एनएसयूआई के कार्यकर्ता हिटलर कीे तस्वीर पर आवाज उठा रहे थे, आज वे सीनेट हॉल के सामने अपने नेता पर प्राथमिकी का विरोध कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कल छत्रसंघ के निर्वाचित सदस्यों ने एनएसयूआई के कार्यकर्ता सिल्टू पर एफआईआर दर्ज करवाया कि उन्होंने गैरकानूनी तरीके से छात्रसंघ कार्यालय का ताला तोड़ा। सिल्टू पर आरोप है कि शुक्रवार की शाम को उसने छत्रसंघ कार्यालय में लगे ताले को तोड़कर कुछ अनहोनी करने की कोशिश की। इसी पर एनएसयूआई के कार्यकर्ता भड़क उठे और उन्होंने आज विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना था कि उनलोगों ने हिटलर की तस्वीर को हटाने के लिए ये सब किया। सीनेट हॉल के पास विरोध प्रदर्शन के समय कॉलेज प्रशासन ने कुछ तोड़ फोड़ होने की आशंका पर पुलिस की एक टुकड़ी को वहां पे तैनात कर दिया था।

सुचित कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here