पटना : पटना विश्वविद्यालय के जनसंचार स्नातकोतर पाठ्यक्रम (एमजेएमसी) के विद्यार्थियों के लिए शनिवार को एक फोटोवॉक का आयोजन किया गया। द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को फोटोग्राफी विषय की व्यवहारिक जानकारी के लिए यह आयोजन किया गया था। विभाग में फोटोग्राफी विषय के शिक्षक प्रशांत रवि के मार्गदर्शन में छात्रों ने इस व्यवहारिक कार्यशाला में छायांकन की बारीकियों को जाना और सामान्य से दिखने वाले दृश्यों को भी तस्वीरों में ढालकर विशेष बना दिया।
फोटोवॉक के दौरान छात्र-छात्राओं ने मोबाइल कैमरे से दरभंगा हाउस की ऐतिहासिक स्थापत्यकला, उसकी सुंदरता, काली मंदिर में पूजा करते भक्त, गंगा घाट पर आम जीवन की संवेदनाओं को अपने नजरिए से कैद किया। सुबह के प्राकृतिक प्रकाश में मानव जीवन की गतिविधियों को काफी जीवंत तरीके से कैद किया। इस दौरान फोटोवॉक के मेंटोर प्रशांत रवि ने बताया कि छात्रों द्वारा ली गयीं इन तस्वीरों की फोटो प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन जल्द किया जाएगा।
फोटोवॉक के दौरान एमजेएमसी के विद्यार्थियों में अनन्या, नाजिश, मौसम, अंजलि, नेहा, सोनालिका, सारा, सौम्या, शाहीन, रवीश, मनीष, गौरव, राजेश, नीतीश, दीपक, अश्विनी आदि ने प्रमुख रूप से भाग लिया।