Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट

फोटो, वीडियो और फैशन की जुगलबंदी, देशभर से जुटीं कैमरा कंपनियां

पटना : राजधानी पटना के ज्ञान भवन में तीन दिवसीय बिहार फोटो वीडियो एक्सपो की शुरुआत हो चुकी है, जहाँ भाग लेने वाले युवाओं को फोटो, वीडियो और फैशन के क्षेत्र में करियर बनाने का एक सहज और सटीक मंच मिल रहा है। इस एक्सपो की विशेषता है कि इसमें किसी भी प्रतिभागी से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक राकेश तिवारी ने बताया कि बिहार फोटो वीडियो एक्सपो का मकसद फोटो और फैशन क्षेत्र में बिहार का नाम स्थापित करना और बिहार के प्रतिभावान युवाओं को इस क्षेत्र में करियर के अवसर प्रदान करना है।

एक्सपो के दौरान फोटो एडिटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जो कि पिछले वर्ष नहीं हुआ था। बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के कार्यशाला में नवीन वत्स और राजेंद्र प्रसाद जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त फोटोग्राफरों द्वारा प्रतिभागियों को छायांकन का गुर सिखाया जा रहा है।

बिहार फोटो विडियो विडियो एक्स्पो में विभिन्न श्रेणियों के 300 से अधिक तस्वीरों को प्रदर्शनी के लिए लगाया गया है। इस कार्यक्रम में फैशन शो का भी आयोजन किया गया है, जो कि दोपहर और शाम को आयोजित किया जायेगा। इसमें 30 मॉडल भाग ले रहे हैं, जिसमें कुछ प्रोफेसनल हैं और कुछ चयनित होकर आए हैं। फैशन शो के संयोजक मुद्दसिर सिद्दकी ने बताया कि सभी मॉडल को 13 प्रशिक्षकों के द्वारा एक महीने का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया है। चयन के बाद उनका ग्रूमिंग और परिधान नि:शुल्क उपलब्ध कराए गए हैं।

(निशा भारती)