पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) एक संस्था है। यह किसी की जागीर नहीं है। इस संस्था का अपना संविधान व नियम कानून है। बीसीसीआई के मातहत काम करने वाली बीसीए की गरिमा को कोई धूमिल न करें। शनिवार को राजधानी के एक होटल में आयोजित सवांददाता सम्मेलन में ये बातें उत्तर क्षेत्र के चेयरमैन संजय कुमार ने कहीं।
पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पीके प्रणवीर ने राजधानी में क्रिकेट लीग शुरू नहीं होने के संबंध में कहा कि मामला न्यायालय में लंबित है। जैसे ही कोई स्पष्ट आदेश आयेगा मैच गर्मी में भी कराया जायेगा।
बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन संजीव मिश्रा व संयोजक संतोष झा द्वारा आहूत सवांददाता सम्मेलन के दौरान बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार ने अपनी तकरीर में बीसीए सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह को निर्दोष बताया। इस पर उठे एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि मैं उन्हें क्लीन चिट मैं नहीं दे रहा हूं। विधि सम्मत कार्रवाई गुमराह करने वालों के खिलाफ होगी। नैतिकता के आधार पर काम करना रविशंकर प्रसाद सिंह ने बंद किया या नहीं के सवाल पर सभी ने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है। संंजय ने कहा कि बिहार क्रिकेट संघ एक लोकतोत्रिक संस्था है। चुनाव के लिए तीन वर्ष इंतजार करना चाहिए था।
उन्होंने क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ बिहार (सीएबी) के सचिव आदित्य वर्मा को मौकापरस्त बताया। वर्मा अपने बेटे को सिर्फ टीम में शामिल कराना चाहते थे। उन्हें यहां के बच्चों की कोई फिक्र नहीं है। गत वर्ष हेमन ट्रॉफी के दौरान हुई घटना के संबंध में कहा कि सिर्फ सौरभ चक्रवर्ती को तकलीफ थीं। बाकी सब ठीक था।
साउथ जोन के चेयरमैन दिलीप सिंह ने कहा कि हेमन ट्रॉफी बिहार विभाजन उपरांत कभी भी दो दिवसीय नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ पटना के बच्चे ही बिहार रणजी टीम में जगह बनाते थे। अब पूरे बिहार के छोटे-छोटे जिले के बच्चे भी रणजी टीम में जगह बना रहे है। हमारा खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी का विश्व रिकार्ड तोड़ रहा है।
बिहार में क्रिकेट का माहौल खराब करने वाले लोग क्रिकेट के दुश्मन हैं। सभी टीम का चयन एक प्रक्रिया के अधीन नियमानुसार किया जाता है। गलत करने वाले एवं अनैतिक कार्य में लिप्त रहने वाले लोगों के खिलाफ बीसीए सख्त कदम उठाती है।
खिलाड़ियों के प्रतिनिधि के रूप में बोलते हुए रणजी ट्राफी खिलाड़ी आशीष सिन्हा ने कहा कि हम खिलाड़ी हैं। आज जो लोग कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं। वे सब एक हो जायेंगे। इसलिए हम सभी खिलाड़ियों को क्रिकेट के लिए सोचना चाहिए।
राजधानी में ही क्रिकेटरों के लिए एक सही मैदान नहीं है। दूसरे जिलों में क्या स्थिति होगी। यह सोचने वाली बात है। झारखंड में यहां के कई खिलाड़ियों ने शान से खेला। अगर यहां पर टीम चयन के नाम पर पैसे लेने की बात हो रही है तो शर्म एवं दुख की बात है। ऐसे तत्वों के खिलाफ क्रिकेट संघ कार्रवाई करे।
लखीसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रेम रंजन पटेल (पूर्व एमएलए) ने कहा कि लंबे अंतराल के बाद बिहार में क्रिकेट ढंग से हो रहा है। हम सबों को क्रिकेट की बेहतरी के लिए कार्य करना चाहिए।
संवाददाता सम्मेलन का संचालन बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन संजीव कुमार मिश्रा ने किया। मीडिया कमेटी के संयोजक संतोष झा ने भ्रष्टाचारी एवं चयन कराने के लिए आरजू मिन्नत करते हुए अभिभाव की दो आडियो क्लीपिंग दिखाये। इस मौके पर वेस्ट जोन के चेयरमैन ज्ञानेश्वर गौतम, सेंट्रल के मदनलाल, ईस्ट के हरिओम झा के अलावे पुरुष एवं महिला क्रिकेटर उपस्थित थे।
(सुजीत सुमन)