पटना वीमेंस कॉलेज को मिला स्किल डेवलपमेंट लीडरशिप अवार्ड, डीन आलोक जॉन भी सम्मानित

0
Dr. Alok John receiving the award (right)

पटना: पटना वीमेंस कॉलेज (स्वायत्त) को टाइम्स एसेंट स्किल डेवलपमेंट लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 15 फरवरी को मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में आयोजित अपने 31वें संस्करण मीट में वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया। पटना वीमेंस कॉलेज की ओर से महाविद्यालय के NICCS डीन डॉ. आलोक जॉन ने पुरस्कार ग्रहण किया।

पटना वीमेंस कॉलेज को मिले पुरस्कार के अलावा डॉ. आलोक जॉन को वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस द्वारा टाइम्स एसेंट मोस्ट आइकोनिक एजुकेशनल लीडर अवार्ड भी प्रदान किया गया है। इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुक्रवार को डॉ. आलोक जॉन ने कहा कि कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सिस्टर एम. रश्मी ए.सी. के नेतृत्व में पूरी टीम द्वारा किए गए परिश्रम के प्रतिफल के रूप में यह अवार्ड प्राप्त हुआ है। इसके लिए उन्होंने प्राचार्या समेत पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पटना वीमेंस कॉलेज ने सामान्य शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं के कौशल विकास व रोजगारपरक शिक्षण पर बल दिया है, जिस कारण कॉलेज को इतनी प्रशंसा व सम्मान मिल रहा है।

swatva

डॉ. आलोक जॉन ने कहा कि पटना वीमेंस कॉलेज बिहार समेत झारखंड, बंगाल व समस्त पूर्वी भारत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक सम्मानित स्थान रखता है। यहां से पढ़कर निकलीं छात्राएं देश व विदेशों में विज्ञान, तकनीक, प्रबंधन, प्रशासन, शिक्षण, मीडिया, कला आदि के क्षेत्र में कॉलेज व राज्य का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल की विसंगतियों के बावजूद पटना वीमेंस कॉलेज ने हाल के वर्षों में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। बदलते तकनीक के दौर में इस कॉलेज ने विषयवार सैद्धांतिक के साथ-साथ व्यवहारिक शिक्षण-प्रशिक्षण की व्यवस्था की है, जिसका लाभ छात्राओं को मिल रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here