Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट शिक्षा

पटना विवि के शिक्षक डॉ. गौतम कुमार को मिला ‘मिलेनियम इंपैक्ट अवार्ड’

पटना : पटना विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के शिक्षक डॉ. गौतम कुमार को छठे एनुअल मिलेनियम इंपैक्ट अवार्ड-2020 समारोह में उत्कृष्ट शिक्षण के लिए प्रतिष्ठितबेस्ट टीचर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। डॉ. कुमार को यह पुरस्कार कला एवं मानविकी के क्षेत्र में शिक्षण कार्य हेतु दिया गया। यह सम्मान समारोह श्री परमहंस एजुकेशन रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट, नई दिल्ली और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शोध पत्रिका ‘रिसर्च गेटवे’ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।

आयोजन सचिव एनके खन्ना ने इस संबंध में मंगलवार को बताया कि डॉ. गौतम कुमार पत्रकारिता प्रबंधन एवं खेल के क्षेत्र में विगत 13 वर्षों के बेहतरीन शिक्षण, शोध, प्रशिक्षण एवं परामर्श के क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं। उनके इन्हीं कार्यों को ध्यान में रखकर बेस्ट टीचर अवार्ड प्रदान किया गया।

वहीं इस सम्मान समारोह में बिपार्ड के मुख्य संपादक डॉ. संतोष कुमार झा को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के प्रयोग हेतु सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि पटना विवि में शिक्षण कार्य के अतिरिक्त डॉ. गौतम कुमार आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को करिअर चुनने से लेकर जीवन पथ पर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करते रहे हैं। विभिन्न पत्रिकाओं में डॉ. कुमार के आलेख प्रकाशित होते हैं, जिनमें शिक्षा सुधार, युवा मनोविज्ञान, रोजगार संबंधी आलेख प्रमुख हैं।