Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट शिक्षा

पटना विवि में हिंदी के विभागाध्यक्ष बने प्रो. तरुण कुमार, बीएमसी ने दी विदाई

पटना : पटना विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में शनिवार को प्रो. तरुण कुमार ने नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान अध्यक्ष प्रो. शरदेंदु कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। शुक्रवार को शाम में प्रो. तरुण कुमार को स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में योगदान देने को लेकर पत्र मिला था।

पदभार ग्रहण करने के बाद प्रो. तरुण कुमार ने कहा कि नई जिम्मेदारी मिली है, जिसका उचित निर्वहन का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि वे हों अथवा पूर्व अध्यक्ष, वे सारे मौलिक रूप से शिक्षक ही हैं, जिनका मूल कार्य मूल्यनिष्ठ शिक्षा देना है। पदभार ग्रहण कार्य को उन्होंने औपचारिकता बताया और कहा कि पूर्व की तरह की अकादमिक कार्य चलते रहेंगे। इसमें किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।

पटना कॉलेज बीएमसी के विद्यार्थियों ने प्रो. तरुण कुमार को विदाई दी। प्रो. कुमार के साथ नई अध्यक्ष डॉ. कुमारी विभा

इससे पूर्व पटना कॉलेज के हिंदी विभाग में स्नातक जनसंचार (बीएमसी) के छात्र—छात्राओं ने प्रो. तरुण कुमार को विदाई दी। विगत तीन वर्ष से अब तक हिंदी विभाग के अध्यक्ष सह जनसंचार के समन्वयक के पद पर रहे प्रो. कुमार ने इस अवसर भावुक अंदाज में कहा कि पटना कॉलेज से उनका 45 वर्षों का संबंध है। हिंदी के साथ—साथ जनसंचार के विद्यार्थियों के साथ काम करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि विभाग को सिर्फ अध्यक्ष या कुछ शिक्षक नहीं चलाते हैं, बल्कि विभाग उसके विद्यार्थियों से चलता है। बीएमसी के विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदी विभाग में कभी दो, चार, तो कभी तीनों सत्र मिलाकर 15-20 विद्यार्थी होते थे। लेकिन, बीएमसी विभाग खुलने से यहां चहल—पहल रहने लगी। बीएमसी युवाओं की चहलकदमी से यह विभाग गुलजार रहता है। विद्यार्थियों ने केक काटकर और पुष्पगुच्छ देकर उनको फेयरवेल दिया।

प्रो. तरुण कुमार के बाद अब पटना कॉलेज के हिंदी विभाग व जनसंचार विभाग का दायित्व डॉ. कुमारी विभा संभालेंगी। नए दायित्व मिलने के अवसर पर उन्होंने कहा कि विगत 36 वर्षों से शिक्षिका के रूप में पटना कॉलेज में सेवा दे रही हूं। यह अतिरिक्त दायित्व सहयोगी शिक्षकों व विद्यार्थियों के सहयोग से पूरा होगा। इस अवसर पर हिंदी विभाग के डॉ. मार्तण्ड प्रगल्भ, नम्रता कुमारी और जनसंचार विभाग के शिक्षक डॉ. गौतम कुमार, मुद्दसिर सिद्दीकी, तेज नारायण, प्रशांत रंजन उपस्थित थे।

(राहुल कुमार)