पटना से 200 लोग जायेंगे श्याम खाटू

0

पटना : भगवान श्याम खाटू को कौन नहीं जानता। राजस्थान के सीकर जिले में भगवान श्याम खाटू जी का विश्व प्रसिद्ध मंदिर अवस्थित है। ये बाते स्वतव के संवाददाता से बातचीत के दौरान श्री श्री श्याम मंडल पटना के अध्यक्ष चांद बिहारी अग्रवाल ने कहीं।

चांद बिहारी जी ने कहा कि बिहार और राजस्थान के बीच शुरू से ही व्यापारिक, सामाजिक और सांस्कृतिक लेन देन रहा है। यात्रा पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा आज संध्या को कीर्तन का आयोजन किया गया है। वैसे तो कीर्तन रात भर चलेगा। लेकिन रात 10 बजे के बाद माइक बंद कर दिया जाएगा। पर कीर्तन का सिलसिला जारी रहेगा। हम सब यहां मौजूद रहेंगे। चुकी 200 लोग एक साथ जाएंगे इसलिए कल सारा दिन हम तैयारियों में बिताएंगे और 7 मार्च को हमलोग पटना से श्याम खाटू रवाना हो जाएंगे। सम्पूर्ण क्रांति से दिल्ली और दिल्ली से रींगस जाएंगे। रींगस राजस्थान का एक इलाका है। चांद बिहारी जी ने बताया कि वहां से 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके श्याम खाटू जी के मंदिर पहुंचेंगे। पटना से 50 से ज्यादा की महिलाएं इस यात्रा में शामिल होंगी वहीं 125 के पुरुष और फिर कुछ बच्चे भी जा रहे हैं।

swatva

श्री श्री श्याम मंडल पटना के सेक्रेटरी ने बताया कि पटना के लोगों ने श्याम खाटू के बगल में एक भव्य मंझिला धर्मशाला का निर्माण किया है। ये धर्मशाला सभी आधुनिक सुख सुविधाओं से लैश है। उन्होंने आगे बताया कि पटना में भी हज़ारों की संख्या में ध्वज लेकर (निशान) लेकर यात्रा निकालेंगे। 16 तारीख को भंडारा का आयोजन किया गया है।

(मानस द्विवेदी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here