पटना: नए साल में पटना कॉलेज को नया प्राचार्य मिल गया। पटना विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग अध्यक्ष और मानविकी संकाय के डीन रहे प्रो. तरुण कुमार ने शनिवार को पटना कॉलेज के प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने प्रो.अशोक कुमार का स्थान लिया जो सेवानिवृत हो गए।
प्रो. तरुण कुमार पूर्व में पटना कॉलेज के हिंदी विभाग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पटना कॉलेज के प्राचार्य का पदभार ग्रहण करने पर उन्होंने सभी सीनियर्स का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पटना कॉलेज के इतिहास में पहली बार हिंदी का कोई शिक्षक प्राचार्य बना है। वे पटना कॉलेज के छात्र रहे हैं, इसीलिए प्राचार्य के रूप में कॉलेज की सेवा करना उनके लिए गर्व और संतोष का विषय है।
इस अवसर पर हिंदी विभाग, पटना विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दिलीप राम ने गुलदस्ता देकर और मिठाई खिलाकर उनको बधाई दी। विभाग के शिक्षकों डॉ. सितारे हिंद, डॉ. कंचन, डॉ. रेणु, डॉ. राकेश, डॉ. जैनेन्द्र, डॉ. सूर्यनाथ और डॉ. सुधांशु ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रो. तरुण कुमार के नेतृत्व में पटना कॉलेज नयी ऊँचाई पर पहुँचेगा।