पटना कॉलेज के छात्रों को इंटर्नशिप के लिए मिला लैपटॉप

0
BMC Coordinator Dr Kumari Vibha handing over the laptop to the student

पटना : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किए ‘मिशन स्वाबलंबन’ के तहत कॉलेजों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देकर उनका कौशल विकास किया जाता है। इसी कड़ी में पटना कॉलेज के स्नातक जनसंचार (बीएमसी) के छात्र करिमुल हसन, आशुतोष कुमार और अर्थशास्त्र विभाग के धीरज को मेधा फाउंडेशन की ओर से इंटर्नशिप करने के लिए लैपटॉप दिया गया है।

बुधवार को पटना कॉलेज में बीएमसी की कॉर्डिनेटर डॉ. कुमारी विभा ने छात्रों को लैपटॉप प्रदान किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ. विभा ने कहा कि विगत 13 वर्षों से पटना कॉलेज में जनसंचार की पढ़ाई हो रही है। इस पाठ्यक्रम के स्वभाव के अनुरूप में विद्यार्थियों को पैक्टिकल व इंटर्नशिप का अवसर उपलब्ध कराया जाता है। यही कारण है कि यहां से निकले विद्यार्थी देश के प्रतिष्ठित मीडिया हाउसों से लेकर सरकार के विभिन्न विभागों में उच्च पद पर कार्य कर रहे हैं।

swatva

इस अवसर पर जनसंचार विभाग के शिक्षक मुद्दसिर सिद्दीकी व मेधा फाउंडेशन की प्रतिनिधि निधि राय उपस्थित थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here