पटना कॉलेज के बीएमसी में वीडियो एडिटिंग पर कार्यशाला, टेबल पर सुधरेंगी कैमरामैन की गलतियां
पटना : पटना कॉलेज के स्नातक जनसंचार (बीएमसी) विभाग में सोमवार को एकदिवसीय वीडियो एडिटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। दूरदर्शन के पूर्व वीडियो एडिटर अजय कुमार झा ने छात्र—छात्राओं को वीडियो एडिटिंग से जुड़े तमाम पहलूओं की चर्चा की और प्रोजेक्टर के माध्यम से अभ्यास भी कराया। विद्यार्थियों ने इस दौरान वीडियो—रसेज़ अपलोड, टाइमलाइन, सिंक, आॅडियो कटिंग, डिसॉल्व, रेंडर, एक्सपोर्ट, टाइटल कार्ड आदि से संबंधित बारिकियों को जाना। कार्यशाला के अंतिम चरण में जिज्ञासा सामाधान सत्र रखा गया, जिसमें विद्यार्थियों ने वीडियो एडिटिंग करते समय आने वाली चुनौतियों को अजय कुमार झा से साझा किया। उन्होंने विभिन्न वीडियो को उदाहरण के रूप में दिखाकर, प्रतिभागियों के जिज्ञासा का समाधान किया। उन्होंने बताया कि सटीक वीडियो एडिटिंग से कैमरामैन की गलतियों को एडिटिंग टेबल कुछ हद तक सुधारा जा सकता है। साथ ही साधारण कैमरे से शूट किए गए वीडियो को भी ठोस एडिटिंग से आकर्षक बनाया जाता है। उन्होनें छात्रों को वर्तमान में उपयोग होने वाले श्रेष्ठ एडिटिंग सॉफ्टवेयरों के बारे भी जानकारी दी।
कार्यशाला के दौरान बीएमसी के समंवयक डॉ. तरुण कुमार, हिंदी की डॉ. कुमारी विभा, फोटोग्राफी के फैकल्टी प्रशांत रवि, कंप्यूटर के मुद्दसिर सिद्दीकी, जनसंचार की रचना सिंह, सिनेमा के प्रशांत रंजन उपस्थित थे।
वीडियो एडिटिंग कार्यशाला के महत्व को देखते हुए छात्रों ने इसे विस्तारित करने का अनुरोध किया। इस पर विभाग की ओर कहा गया कि अगले महीने एक सप्ताह का कार्यशाला कराने पर विचार किया जाएगा।