पटना कॉलेज और बीएन कॉलेज ने स्नातक प्रथम वर्ष सत्र 2019-20 में नामांकन के लिए मंगलवार को प्रथम कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ ही पटना कॉलेज में 5 जुलाई तथा बीएन कॉलेज में 4 जुलाई से नामांकन के लिए कॉउंसलिंग प्रारम्भ हो जाएगी। मगध महिला कॉलेज और साइंस कॉलेज में कॉउन्सिलिंग और नामांकन गुरुवार से शुरू हो जायेगी। मगध महिला और साइंस कॉलेज का प्रथम कट-ऑफ लिस्ट सोमवार को जारी हो चुका है।
पटना कॉलेज में आर्ट्स का कट-ऑफ
अनारक्षित- 79 से 66
बीसी टू- 65 से 63
बीसी वन- 62 से 56
ईडब्ल्यूएस- 62 से 61
एससी- 62 से 57
एसटी- 62 से 53
ओबीडब्ल्यू- 62 से 55
बीएन कॉलेज में बायो ग्रुप का कट-ऑफ
अनारक्षित- 88 से 60
बीसी टू- 59 से 55
बीसी वन- 59 से 51
ईडब्ल्यूएस- 59 से 42
एससी- 59 से 46
एसटी- 59 से 51
ओबीडब्ल्यू- 59 से 51
बीएन कॉलेज में मैथ ग्रुप का कट-ऑफ
अनारक्षित- 87 से 61
बीसी टू- 65 से 63
बीसी वन- 55 से 61
ईडब्ल्यूएस- 65 से 60
एससी- 65 से 54
एसटी- 65 से 61
ओबीडब्ल्यू- 65 से 53
बीएन कॉलेज में आर्ट्स का कट-ऑफ
अनारक्षित- 75 से 61
बीसी टू- 60 से 57
बीसी वन- 60 से 54
ईडब्ल्यूएस- 60 से 53
एससी- 60 से 48
एसटी- 60 से 55
ओबीडब्ल्यू- 55 से 47
(सुचित कुमार)