बाढ़ (पटना) : महान समाजसेवी एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व.चौधरी रामप्रसाद शर्मा की पुण्य स्मृति में रविवार को सी.आर.पी.एस. प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, पंडारक में एक वृहद् स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अरुण कुमार अरुण के संयोजन में आयोजित इस शिविर में मुख्य रूप से 186 मरीजों की आँखों में मोतियाबिन्द की जाँच की गई। इनमें से 61 लोगों की आँखों में मोतियाबिंद पाया गया। मोतियाबिंद के इन सभी मरीजों की आँखों का मुफ्त ऑपरेशन सोमवार को साईं लायन्स नेत्रालय,कंकड़बाग (पटना) में होगा। शिविर के सलाहकार श्री अमित कुमार (शिक्षक) ने बताया कि इस शिविर में पटना से आये डेन्टिस्ट के द्वारा कुल 30 मरीजों के दाँतों की जाँच, आयुष चिकित्सक द्वारा 95 मरीजों के घुटनों के दर्द की जाँच तथा 112 लोगों के बी.पी. एवं शुगर की भी जाँच की गई। शिविर में कई दवाओं का भी मुफ्त वितरण किया गया। मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित मरीजों को पटना ले जाने-लाने, दवा, चश्मा,भोजन आदि की भी व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क की गई है। इस अवसर पर अर्जुन शर्मा (अधिवक्ता) डा. मदन मोहन प्र. सिंह, जनार्दन प्र. शर्मा (अधिवक्ता), सुनील प्र. शर्मा, प्रेम शरण शर्मा, सत्य शरण शर्मा(पत्रकार), रमेश शर्मा, विपीन कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity