पटना : सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी ने स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे नागरिक को प्राथमिक चिकित्सा देने की योजना बनाई है। इसके तहत पटना के इंद्रपुरी, रोड संख्या 12 में 4-5 नवंबर को निशुल्क जांच शिविर लगा स्मार्ट वैलनेस सेन्टर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर सीपी ठाकुर ने कहा कि बदलते परिवेश के साथ स्वास्थ्य समस्या भी बढ़ती जा रही है। इसलिए जरूरी है कि छोटी-छोटी आदतों का ध्यान रखा जाए।
श्री ठाकुर ने कहा कि हमारे जवानी के दिनों में डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं बहुत कम होती थी। आज तो आबादी का बड़ा हिस्सा इससे प्रभावित है। बचपन में मां का दूध बहुत जरूरी सिद्ध होता है जो ऐसे कारकों से लड़ने के लिए शिशु को मजबूती देता है। डायबिटीज के इलाज के विषय पर श्री ठाकुर ने कहा कि परहेज के अलावा इन्सुलिन सबसे कारगर प्रतिरोधक है डायबिटीज का।
शिविर में सभी रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद थे। आंख, कान, नाक, त्वचा, हृदय-संबंधी, जिनकॉलोगिस्ट, फिजिशियन सभी डॉक्टर जांच और काउंसलिंग करते दिखाई दिए। पटना के अलग अलग अस्पतालों से आये डॉक्टरों की टीम ने शिविर में लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े सुझाव दिया।
कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन वेल्डर सोसाइटी के अध्यक्ष टीएन राय, सचिव रामाश्रय प्रसाद सिंह के अलावा डॉक्टर रामसागर सिंह, श्रीप्रकाश सिन्हा, समीर कुमार,राजीव कुमार, डॉक्टर रिमझिम, रितिका, शिखा, पूर्णिमा आदि मौजूद थे।
सत्यम दुबे
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity