पटना : लाइफ 360 डिग्री पटना एवं डा. पारस नाथ सिन्हा हेल्थ केयर सेंटर दानापुर द्वारा आज निःशुल्क स्वास्थ जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन डा. पारस नाथ सिन्हा हेल्थ केयर सेंटर आनंद बाजार दानापुर के प्रांगण में किया गया। इस शिविर का उद्घाटन दानापुर छावनी परिषद के उपाध्यक्ष उमेश कुमार के कर कमलों से हुआ। उमेश कुमार दानापुर वासियों को लाइफ 360 डिग्री एवं इस अस्पताल द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ सेवा का ज्यादा से ज़्यादा लाभ लेने का आग्रह किया। वार्ड ६ के पार्षद श्री इन्द्रदेव जी ने 1964 से चल रहे इस अस्पताल की गरिमा के बारे में लोगों को बताया। आज के शिविर में नेत्र, कान, गला,चर्म, पेट, दांत, शिशु, इत्यादि बीमारियों का निशुल्क जांच एवं मुफ्त में दवा भी वितरण किया गया। शिविर में 5०० से ज़्यादा लोगों ने लाभ उठाया। शिविर में पटना के चर्म रोग विशेषग्य डा. वी.के.सिन्हा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. तरन्नुम फातिमा, नेत्र रोग विशेषग्य डा.नाजिया इमाम, शिशु विशेषज्ञ डा.सुनील कुमार, दंतरोग विशेषज्ञ डा.साक्षी कुमारी, होमियोपैथ डा.ओ पी दास ने अपना अमूल्य सहयोग दिया।शिविर को सफल बनाने में संस्था के स्वयंसेवक गौतम चक्रवर्ती, प्रफ्फुल्ल कुमार,सोहन कुमार, सुरज ,सोनू, सतेन्द्र, अभिषेक, बंटी, आदि का भरपूर सहयोग रहा।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity