Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट

नशे में धुत महिला ने पटना एसडीएम कार्यालय में किया हंगामा

पटना : बिहार में शराबबंदी है लेकिन नशे की लत ने एक महिला को व्हाइटनर से नशा करने पर मजबूर कर दिया। घटना पटना एसडीएम कार्यालय के बाहर की है जहां कोलकाता की रहने वाली एक महिला नशे की हालत में हंगामा कर रही थी। महिला व्हाइटनर से नशा कर रही थी और आस पास लोग देख रहे थे। बाद में वह एसडीएम कार्यालय के गेट पर आकर हंगामा करने लगी, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। गांधी मैदान पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया और महिला थाने भेज दिया जहां उससे पूछताछ की कोशिश की गई। महिला इतने नशे में ठीक से चल नहीं पा रही थी। वह गाली—गौलज भी कर रही थी। उसकी बातों से लगा कि उसका बैग खो गया है, जिससे वह काफी गुस्से में थी।
(शशि शेखर)