Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

देश-विदेश पटना बक्सर बिहार अपडेट बेगुसराय भागलपुर मधुबनी

नहीं रहे देश के दिग्गज वकील रामजेठमलानी

देश के वरिष्ठ व मशहूर वकील भाजपा से राजयसभा सांसद रहे राम जेठमलानी का रविवार को निधन हो गया। 96 वर्षीय राम जेठमलानी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता थे। राम जेठमलानी का गिनती देश के नामचीन वकीलों में होती थी।

14सितंबर 1923 को सिंध (पाकिस्तान) के शिकारपुर में जन्में जेठमलानी ने 17 साल की उम्र में ही वकालत की डिग्री हासिल कर लिया था। लेकिन उनको वकालत करने का आदेश नहीं मिला। उसके बाद नियमों में संशोधन कर रामजेठमलानी को 18 वर्ष की उम्र में प्रैक्टिस करने की इजाज़त दी गई थी। जबकि नियमानुसार प्रैक्टिस की उम्र सीमा 21 वर्ष थी।

जेठमलानी ने जो प्रमुख केस लड़े उनमें आतंकी अफजल गुरु, जेसिका लाल मर्डर केस नानावटी बनाम महाराष्ट्र सरकार, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों सतवंत सिंह और बेअंत सिंह, हर्षद मेहता स्टॉक मार्केट स्कैम, हाजी मस्तान केस, हवाला स्कैम,मद्रास हाईकोर्ट,  2जी स्कैम केस और आसाराम का मामला शामिल है.