मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने आमचुनाव के मद्देनजर मुसलिम मतदाताओं से केंद्र में मजबूत और स्थिर सरकार बनाने के लिए मतदान करने की अपील है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारी मो. अफज़ल इंजीनियर ने मुसलिम समाज के नाम लिखी चिट्ठी में वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए मोदी सरकार को दोबारा मौका देने का आह्वान किया है। चिट्ठी में मो. अफजल ने यह भी बताया है कि मोदी सरकार किस प्रकार मुसलिम समाज के लिए कार्य कर रही है।
स्वत्व समाचार के पास उस पत्र की प्रति है। हम अपने पाठकों के लिए उसे जस का तस प्रस्तुत कर रहे हैं—
गुज़िश्ता परलियामानी इंतेखाब में मुस्लिम राष्ट्रिय मंच ने आप लोगों से बदलते भारत में एक मजबूत सरकार बनाने की अपील की थी। उस अपील पर आप लोगों का भरपुर तावून मिला और मरकज में एक साफ—सुथरी ईमान्दार और मजबूत सरकार बनी, जिसके लिए मंच आपका शुक्रगुजार है। एक नई सरकार आने पर समाज की तामाम बद अन्वान किर्दार को खत्म कर आवाम के फलाह के लिए कई मंसुबे आये, जिनमें कुछ पर गौर करना ज़रूरी है।
1. हर घर में रसोई गैस का आसानी से दस्तियाब हो जाना।
2. अकलियतों में खासुसन मुसलमानों के लिए फलाही मंसुबों की रकम बढ़ाकर क्मजोर मुसालमानों को फायेदा पहूँचाना l
3.हज सबसीडी खत्म कर माली तौर पर कमजोर मुसालमानों के लिये समुद्र रासता का नजम बहुत जल्द हो रहा है जिस से सफर हज सस्ता और आसान हो जायेगी l
4. मुस्लिम लड़कियों की तालीम में किसी तरह की रुकावाट न पैदा हो उस के लिए माली ईमदाद और दुसरी सहुल्यात दी गई हैं l
5.पब्लिक सार्विस कामिशन को कानुनी तौर से आसान बानाया गया ताके मुस्लिम भी IAS, IPS की पढ़ाई में और नौकरी में मौका मिले l
6. होनेहार मुस्लिम बच्चों के लिए मुफत कोचिंग की रकम दुगनी की गई ताके उनहें किसी भी आला तालीम हासिल करने में रोकावट न पैदा हो l
7. BPL कारड के ज़ारिये हर गरीब कमजोर लोगों के लिए उनकी अच्छी सेहत और बीमारी इलाज के लिए सरकार 5 लाख रूपये तक ज़िम्मा उठायेगी l
8.समाज का एक बंचित हिस्सा ज़िसे पिछली कांग्रेस सरकार ने होनेहार बच्चों और उनके गारजियानं को किनारे फेंक दिया था उसे मौजदा सरकार ने 10 % का रीजरवेशन देकर सदा के लिए चेहरे को रौशन करने का काम किया है। 10.वकफ ईमलाक की हिफाजात और उसके को कौम व मिल्लत के फलाह और तरक्की के इस्तेमाल में लाने के लिए सख्त कानुन बानाया है। इसके अलावा भी बहुत से ऐसे कानुन जेरे त्कमील को हैं, जिनमें पटना Metro भी है।
ऐसा मौका और मंसूबों के लिए एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार लाना ज़रूरी है। मुखालीफ परटीयां भी इस चुनाव मैदान में हैं और पिछेले 60 साल से जिस तरह मुसालानों के साथ धोखा और भ्रम फैलाते रहे हैं अभी भी वही कर रहे हैं। केन्द्र में मोदी सरकार के छोटे छोटे घटनाओं को बहुत बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जबकि इतने बड़े देश और इतनी बड़ी अबादी वाले मुल्क में जहां नए भारत की शक्ल लानी है। ऐसी बातों का होना फित्री अमाल हैं। ऐसे में भी सरकार ने घटना को बढावा नही दिया और मुजरीमों को बख्शा नही और ऐसी सजा दी है के फिर किसी की हिम्मत नही होगी के वह दोबारा ऐसा जूर्म करे। यों भी भाजपा के पांच साल को कांग्रेस के 60 साल के मुद्दत से मुवाजना करना बिलकुल गलत व बेइंसाफी होगी। भले ही मुखालीफ पार्टियां कितना भी बोलें, जो फलाही काम मोदी सरकार ने किया है उसका मुकाबला कोई दूसरी पार्टी नहीं कर सकती है। हाँ सेवाये बदनाम करने के, मुसालमानों को मूर्ख बनाने के। वैसे में हम मुस्लिम वोटर को इस बात का ध्यान रखना होगा के इस रहमत के महीने में जिस में कट्टर से कट्टर मुखालीफ पर भी रहमदिली का हुकम है, हम से कोई ना इंसाफी न हो जाये, जिसकी वजह से हमें दोनों दुनियां में जवाबदेह होना पड़े। इसलिए हमें खुले मंन से, एक आजाद शहरी की तरह मुल्क और कौम की बेहतरी सोचते हुए केंद्र में भाजपा सरकार को वापस लाना है। यह तभी मुमकिन है जब आप अपने इलाके से भाजपा उम्मीदवार को वोट देकर जीतायें।
न ड़रो सदमाये तुफान से मानिन्द नहंग
मर्द मोमिन बनो न सर खम कर चलना सीखो!
खाक्सार
मोहम्मद अफज़ल इंजीनियर,
बानी रुकुन, मुस्लिम राष्ट्रिय मंच