मुश्किल में फंसे लोगों की मदद करना इंसान का पहला धर्म : नितिन

0

पटना : कोरोना संकट से उबरने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉक डाउन जारी है। इस लॉक डाउन के कारण बहुत सारे लोगों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए इन समस्याओं को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आग्रह के बाद बहुत सारे समाजसेवी व सक्षम लोग जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं।

इसी क्रम में पटना सिटी के किरण ऑटोमोबाइल के निदेशक नितिन अपने क्षेत्र में सभी जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं। नितिन अपने इस संकल्प को पूरा करने के लिए अपने सहयोगियों के साथ पिछले कई दिनों से सक्रिय हैं। उनके सहयोगी पटना साहिब की गलियों से लेकर उसके आसपास की बस्तियों तक जा रहे हैं। मोबाइल फोन पर भी जरूरतमंद परिवारों के बारे में सूचनाएं एकत्रित की जा रही है। इसके बाद उन तक अनाज के अलावा अन्य सामग्री भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

swatva

नितिन कहते हैं कि लोगों की जरूरत के अनुसार हमने अपने इस गतिविधि को तेज कर दिया है। चावल, आटा, दाल आदि के साथ साबुन और मास्क भी उपलब्ध कराया जा रहा है। तथा यह सुविधा क्षेत्र के करीब छह हजार परिवारों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। जो कि जल्द ही पूरा हो जाएगा।

नितिन ने कहा कि मुश्किल में फंसे लोगों की मदद करना ही धर्म है। साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस संकट से उबरने के लिए लोग लॉक डाउन का पालन करें तथा समाज के सक्षम लोग लोगों के मदद के लिए आगे आएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here