मोदी, शाह और गिरिराज पर बरसे कन्हैया, रैली से तेजस्वी नदारद

0

पटना : पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में गुरुवार को ‘संविधान बचाओ, नागरिकता बचाओ’ रैली में भाकपा नेता कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। कन्हैया ने एनआरसी, सीएए और एनपीआर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के मंसूबे पर सवाल उठाया। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह पर भी निशाना साधा। दिल्ली दंगों और शाहीनबाग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ही वहां हिंसा भड़काया है।

हालांकि दिल्ली दंगों पर कन्हैया के तमाम आरोपों की आज उस वक्त हवा निकल गई जब आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर हुसैना का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें ताहिर हुसैन के चाँदबाग इलाके स्थित घर की छत से दिल्ली पुलिस ने विस्पोटकों का जखीरा बरामद किया। कयास लगाया जा रहा है कि यह आम आदमी पार्टी की सोची समझी प्लानिंग थी।

swatva

जनता और गणतंत्र बचाने की यात्रा

इधर संविधान बचाओ, नागरिकता बचाओ रैली में कन्हैया ने कहा कि उनकी ‘जन गण मन यात्रा’ किसी को नेता बनाने के लिये नहीं है। यह जनता और देश के गणतंत्र को बचाने के लिये है। उन्होंने आगे कहा कि अब देश को तय करना होगा कि वह महात्मा गांधी के साथ चलेगा या वह गोडसे के साथ। कन्हैया ने ऐलान किया कि हम धर्म की राजनीति नहीं चलने देंगे।

इसके पहले मंच से कन्हैया ने एक छोटे से बच्चे से नारे लगवाये। दिल्ली हिंसा के शिकार लोगों की आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन भी रखा गया। रैली में लोग राजद के तेजस्वी यादव के नहीं पहुंचने की चर्चा करते दिखे। कन्हैया कुमार के पहले कई सामाजिक-राजनीतिक हस्तियों ने भाषण दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here