Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अर्थ पटना बिहार अपडेट

महिंद्रा फर्स्ट चॉइस सर्विसेज ने की टू-व्हीलर सर्विसिंग की शुरुआत

पटना : बिहार में फोर व्हीलर और टू-व्हीलर गाड़ियों ​की सर्विसिंग में व्यपाक संभावनाएं हैं। बेहतरीन माहौल के लिए वातावरण तैयार करना और व्यापारियों के लिए अच्छी सुविधा प्रदान करना सरकार और प्रशासन के साथ-साथ यहां के उद्यमियों का काम है। बड़ी बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट की लॉन्चिंग तमिलनाडु, महारष्ट्र आदि प्रदेशों से करना पसंद करती हैं। लेकिन महिन्द्रा फर्स्ट चॉइस सर्विसेज ने अपनी सर्विस की शुरुआत बिहार से करके एक अच्छी पहल करने का काम किया है। ये बातें महिन्द्रा फर्स्ट चॉइस सर्विसेज के फ्रैंचाइज़ी हेड आलोक कपूर ने आज पटना के होटल पाटलिपुत्र में कही। महिन्द्रा कंपनी की ओर से राजधानी के पाटलिपुत्र होटल में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था।
आलोक कपूर ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को कम पैसे पर सर्विसिंग देंगे। जो हमारे परमानेंट ग्राहक होंगे उन्हें कई रियायतों के साथ सुविधा देंगे। दूसरी कंपनियों की गाड़ियों की सर्विसिंग के स्पेयर पार्ट्स भी मुहैया करायंगे। हमारे सर्विसेज सेंटर के जो मैकेनिक होंगे उन्हें ट्रेनिंग देंगे और कस्टमर से फीड बैक लेकर जो कमी होगी उसे दूर भी करेंगे।

(मानस दुबे)