पटना : राजधानी में नवरात्रि के नौवें दिन सोमवार को माता दुर्गा के रूप सिद्धिदात्रि का पूजन हुआ। सुबह से महानवमी की पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ पटना के मंदिरों और पूजा पंडालों में लगी रही। माता की अराधना के साथ हवन कार्य संपन्न हुआ। डाकबंगला चौराहा, डोमनभगत लेन, राजाबाजार, बोरिंग रोड चौराहा जैसे पूजा पंडालों में खासी भीड़ रही।
दिन में हवन, पूजा—अर्चना के बाद शाम ढलते ही राजधानीवासी मेला देखने के लिए पंडालों का रुख करने लगे। खासकर बच्चों का उम्त्साह देखते ही बन रहा था। मेले की भीड़ में इस बात की चर्चा रही कि नवरात्रि शुरू होने के ठीक पहले भारी बारिश व जलजमाव के कारण शहर की बड़ी आबादी अब भी कष्ट में है। इस कारण अन्य सालों की भांति इस बार दुर्गा पूजा की वैसी धूम नहीं महसूस हो रही। लेकिन, माता रानी के प्रति भक्तिभाव में कोई कमी नहीं है। जलजमाव की पीड़ा से उबर कर लोग माता से आशीर्वाद ले रहे और पंडालों के सौंदर्य को निहार कर प्रसन्न हो रहे।