पटना। कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण देश भर में लॉकडाउन होने से गरीबों को खाने का संकट हो गया है। लेकिन, इस विपदा की घड़ी में पटना विश्वविद्यालय के छात्र मानवता का परिचय देते हुए गरीबों के बीच भोजन वितरण कर रहे हैं।
इस संबंध में पटना विवि के छात्र उद्देश्य कुमार ने बताया कि छात्रों ने मिलकर एक टीम बनायी है। यह टीम हर दिन भोजन पैकेट तैयार कर राजधानी के पोस्टल पार्क, पंचशिवमन्दिर, कंकड़बाग, पटना जंक्शन, कारगिल चौक आदि स्थानों पर घूम—घूमकर भोजन पैकेट बांट रहे हैं। छात्रों की इस टोली में उद्देश्य कुमार के अलावा गौतम यादव, पुष्कर राज, सूरज कुमार, शशि सिंह, समीर सिंह आदि शामिल हैंं।
यह टीम प्रति दिन 250-300 भोजन तैयार करके वितरित करती है। ये सभी छात्र पोस्टल पार्क के ही रहने वाले हैं। छात्रों ने बताया कि दोस्तों के बीच से ही जो कलेक्शन हुआ है, उससे यह व्यवस्था कर रहे हैं।