पटना : सूक्ष्म एवं लघु उधोग के उद्यमी के बिल का भुगतान किसी भी सरकारी विभाग, पब्लिक सेक्टर एवं प्राइवेट सेक्टर के कंपनी द्वारा 45 दिनों के अन्दर शत प्रतिशत किया जाए, ऐसा प्रावधान आनेवाला है साथ ही उनको बाजार उपलब्ध करने के लिय online मार्केटिंग पोर्टल बनने जा रहा है, जो की GEM पोर्टल से लिंक होगा। साथ ही लघु उद्योग भारती की ओर से मांग की गई है कि लीज होल्ड के जमीनों को फ्री हाल्ड किया जाए और जमा किए गए जीएसटी का 25 प्रतिशत वापस कर दिया जाए।
मंगलवार को लघु उद्योग भारती के बिहार प्रदेश इकाई द्वारा एक प्रेसवार्ता किया गया जिसमे, संगठन के द्वारा रजत जयंती वर्ष 2019 के उपलक्ष्य में दिनांक 16 से 18 अगस्त तक नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन तथा वार्षिक आम सभा का आयोजन के विषय में जानकारी दी गई। राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ मोहन भगवत द्वारा किया गया।
अपने उद्बोधन में डॉ. भागवत ने कहा कि भारत का आर्थिक स्वंत्रताहेतु सूक्ष्म एवं लघु उधोग को बढ़ावा देना होगा ताकि हर हाथ को रोजगार मिल सके साथ ही आयात पर निर्भरता कम हो एवं निर्यात करने में भारत सक्षम हो। हमें इसे प्राप्ति हेतु दृढ संकल्प लेना होगा एवं उस दिशा में पूरा प्रयाश करना होगा ! इस अवसर पर भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधोग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा की सूक्ष्म एवं लघु उधोग में हो रही दिक्कतों से हम अवगत हैं तथा आसानी से ऋण उपलब्ध हों इसके लिए सभी बैंकों, NSIC एवं सिडबी तथा सभी वितीय संस्थानों को सरलता से ऋण प्रदान करने हेतु व्यवस्था करने को कहा है साथ ही उनको रुपयों की कमी न हो उसका भी व्यवस्था किया जा रहा है।
गडकरी ने यह भी भरोसा दिलाया कि सूक्ष्म एवं लघु उधोग के उद्यमी के बिल का भुगतान किसी भी सरकारी विभाग,पब्लिक सेक्टर एवं प्राइवेट सेक्टर के कंपनी द्वारा 45 दिनों के अन्दर शत प्रतिशत किया जाय ऐसा प्रावधान आनेवाला है साथ ही उनको बाजार उपलब्ध करने के लिय online मार्केटिंग पोर्टल बनने जा रहा है, जो की GEM पोर्टल से लिंक होगा। इस अवसर पर लघु उधोग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूरे देश के राज्यों के सरकारों से निवेदन किया की अपने राज्य में उधोग को बढ़ावा देने हेतु लीज होल्ड आवंटित जमीन को फ्री होल्ड कर दिया जाए, ताकि सूक्ष्म एवं लघु उधोग को विकास हो सके साथ ही भारत सरकार से यह मांग किया की जमा किया गया GST का 25% सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को वापस करने का लिया जाए। इस अवसर पर कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ कृष्णगोपाल तथा केंद्र सरकार के उधोग
मंत्रालय एवं विभाग से विभिन्न स्तर के पदाधिकारियों समेत देश के 78 अन्य अध्योगिक संगठन के प्रतिनिनियों ने भाग लिया। लघु उद्योग भारती के इस राष्ट्रिय सम्मेलन में सभी राज्यों से कुल 1863 सदस्यों ने भाग लिया।
उपरोक्त बैठक के लिय बिहार राज्य से प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में 40 सदस्यों का एक दल गया था। इस समेलन के अंत में वार्षिक आम सभा का भी आयोजन किया गया जिसमे सर्वसम्मति से सत्र 2019-21 के लिय गुजरात से बलदेव भाई प्रजापति को अखिल भारतीय अध्यक्ष तथा महराष्ट्र से गोविन्द लेले जी को अखिल भारतीय महामंत्री, चुना गया साथ ही बिहार से बलराज कपूर जी को अखिल
भारतीय सदस्य मनोनीत किया गया।