पटना : पटना यूनिवर्सिटी में चुनावी सरगर्मी तेज होने के कारण विवि के गेट के सामने तमाम पार्टी के छात्रनेताओं का आज नामाकंन प्रक्रिया के दौरान जमावड़ा लगा। इस दौरान नामाकंन को लेकर छात्रों की वहां भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके कारण अशोक राजपथ पर आवागमन डेढ़ घंटे तक बाधित रहा। लोगों को आने—जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह जाम तब लगा जब छात्र रैली के लिए सड़क पर निकले। चुनावी प्रक्रिया तेज होने के कारण तमाम पार्टी के छात्र अपने-अपने पार्टी के झंडे को लेकर सड़क पर रैली के लिए उतरे। राहगीरों की परेशानी से छात्रों को कोई मतलब नहीं था। पुलिस प्रशासन कैम्पस के भीतर केवल नामाकंन प्रक्रिया में लगी हुई थी। देखते ही देखते गाड़ियों की लम्बी कतारें महेन्द्रु पोस्ट ऑफिस से लेकर सब्जी बाग तक लगी रही।
(सोनू कुमार)
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity