Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट मनोरंजन

किलकारी में समरकैंप 26 से, यहां पढ़िए जरूरी बातें

पटना : गर्मियों की छुट्टी होने लगी है। ऐसे में बच्चों को कौशल विकास के लिए शहर में अलग-अलग स्थानों पर समर कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें डांस, एक्टिंग, राइटिंग स्किल, सिंगिंग तैराकी के साथ-साथ खेल से संबंधित कैंप चलाया जा रहा है। जिसका उदेश्य किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान सीखना है। राजधानी पटना के विभिन्न स्थानों पर इस तरह के आयोजन हो रहे हैं। यहां कुछ आयोजनों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

एक्टिंग और डांस है, बच्चों की पहली पसंद

किलकारी बिहार बाल भवन में समर कैंप का आयोजन 26 से शुरुआत हो रहा है। जहां बच्चों को नाट्क, संगीत , विज्ञानं, हस्तकला, नृत्य, चित्रकला, सृजनात्मजक लेखन, मूर्तिकला, कम्प्यूटर, फोटोग्रफी, खेल, फन गेम, पुस्तकालय, इसके आलावा एंकरिंग वर्कशाप, वॉयस मॉड्यूलेशन, फ्रेंच बोलना, सेण्ड आर्ट, आदि सीखाया जाएगा। बाहरी बच्चों के लिए 10 रु रजिस्टेशन फी लग रहा है। 4 से 10 वर्ग तक के बच्चों को सिखाया जाएगा, ये समर कैंप 24 दिनों तक चलेगा टाइम 10 से 5 है।
वहीं प्रेमचंद्र रंगशाला में 20 अप्रैल से एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन चल रहा है। जो 31 मई तक चलेगा कार्यशाला के अंतिम दिन 31 मई को “गगन घटा घहरानी” नाट्क का मंचन शाम 6 बजे होगा। इसके निर्देशक संजय उपाध्याय हैं।
(वंदना कुमारी)