पटना : आ गया वह दिन इंतजार था, गिन-गिन छोड़ेंगे न ये डांस, खेल-कूद रेंन डांस| मौका था, किलकारी में समर कैम्प ‘चक धूम-धूम 2019’ के उद्धाटन समारोह का, जिसमें बच्चों ने अपनी दमदार प्रस्तुती देकर अतिथियों का मन मोह लिया। किलकारी बिहार बाल भवन में बच्चों की छुटियों के लिए समर केम्प का आयोजन किया गया | जिसमें बच्चों को सुजनात्मता उनमें आत्मविश्वास और होसला बढ़ाने के साथ-साथ खूब सारी मस्ती और खेल भी होगा।
12 राज्यों के एक्सपर्ट करेगें बच्चों को प्रशिक्षित
इस कार्यशाला के माध्यम से 12 राज्य के एक्सपर्ट बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा। लगभग 90 प्रकार की गतिविधियां सिखाएं जाएंगे, जिसमें नाटक,संगीत,विज्ञान, हस्तकला, डांस, चित्रकला, सृजनात्मक लेखन, मूर्ति कला, कंप्यूटर, फोटोग्राफी, खेल पुस्तकालय,फन गेम, एंकरिंग वर्कशाप, फ्रेंच भाषा सिखाया जाएगा। कर्यक्रम का प्रारम्भ लोक नृत्य से हुआ। वहीं द किंग से जोंग कोरिया कल्चर सेंटर की टीम द्वारा “कोरिया फेन डांस” की प्रस्तुती की गई। कार्यक्रर्म का अंत रेन डांस से हुआ। इस मोके पर डॉ एन विजय लक्ष्मी, प्रबंधक निर्देशक महिला विकास निगम, समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार, A S P शिला ईरानी, उपर नगर आयुक्त पटना सुश्री निपुण गुप्ता, संचार विशेषज्ञ, यूनिसेफ पटना, द किंग से जोंग कोरिया कल्चर सेंटर की टीम मौजूद थी।
(वंदना कुमारी)