कौशल विकास पर तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू, फोटोग्राफी से लेकर फार्मिंग की मिलेगी जानकारी
पटना : गाँधी मैदान के निकट ज्ञान भवन में बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा कौशल विकास के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम ‘विश्व युवा कौशल दिवस’ के अवसर पर आयोजित किया गया है। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 13 जुलाई से शुरू होकर 15 जुलाई तक चलेगी। बुधवार को कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने फीता काटकर किया।
इस आयोजन में विभिन्न जिलों के महाविद्यालयों, विद्यालयों और अन्य संस्थानों ने अपने स्टॉल लगाए हैं। इसमें कुछ खास कौशल के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसमें पेपर मॉडलिंग, स्केचिंग, फोटोग्राफी, टेक्सटाइल आर्ट, वर्टिकल फार्मिंग के साथ अन्य कई कौशल विकास संबंधी स्टॉल लगाए गए हैं।
इस मौके पर विद्यालयी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, एकल गायन प्रतियोगिता, गायन समूह प्रतियोगिता, एकल कला प्रदर्शन और स्किट प्रतियोगिता होगी?
जितने रिस्क लोगे, जिंदगी आपको उतने मौके देगी
प्रसिद्ध अभिनेता और प्रेरक वक्ता आशीष विद्यार्थी को युवाओं को प्रेरित करने के लिए बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि आप जितने रिस्क लोगे, जिंदगी आपको उतने मौके देगी। उन्होंने युवाओं को लक्ष्य पाने के लिए हर दिन एक नया सपना देखने को कहा है। अंततः उन्होंने कहा कि सभी कार्यों में आपकी मेहनत सबसे महत्वपूर्ण है।
(राहुल/सुचित)