पटना। आशियाना—दीघा रोड स्थित पंचवटी रत्नालय में बिहार की अबतक की सबसे बड़ी सोना-लूट के मामले मे पटना जोन एसएसपी गरिमा मलिक के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।
इस अनोखी लूट को लेकर पुलिस हैरत में है कि आख़िर किस गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि पटना पुलिस ने दावा किया है कि लूटेरों की शिनाख़्त हो गयी है। इसके बावजूद जेल में बंद कैदियों से संपर्क किया जा रहा है।
एक कुख्यात सोना लूटेरा फ़िलहाल जेल में है, वहीं दूसरा नामी लूटेरा पिछले वर्ष एक मुठभेड़ में मारा गया था। बहरहाल, इस भीषण लूटकांड की जांच पूरी नहीं हुई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिए हर कोण से अनुसंधान कर रही है।