पटना : जदयू नेता अजय आलोक इन दिनों अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस बार उनके निशाने पर बिहार के सभी सांसद हैं। मंगलवार को डॉ. अजय ने ट्ववीट करते हुए कहा कि ‘बिहार के सांसद लोकसभा व राज्यसभा, सभी मिलके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के पास जाए और नेपाल पर हाई डैम की स्वीकृति ले। आज के तारीख में यह कार्य सिर्फ PM ही कर सकते हैं। बिहार के लिए इससे ज़रूरी कुछ नहीं है। अगर MP लोग इतना भी नहीं कर सकते तो इस्तीफ़ा दें सब के सब।
इसके बाद उन्होंने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी लपेटे में लिया। एक और ट्वीट के माध्यम से उन्होंने यह कहा कि ‘दिल्ली में आराम फरमा रहे नेता प्रतिपक्ष अब बाढ़ पर ज्ञान दे रहे हैं और उनकी माँ मुख्यमंत्री के हवाई दौरे पे सवाल उठा रही हैं कहती हैं कार से दौरा कीजिये। अरे अपने 15 साल में कभी आपदा प्रबंधन का आपने नाम तक नहीं सुना तो अब ज्ञान नहीं सहयोग दीजिए। अपने विधायकों को कहिए सहयोग करें।
नेपाल में अधिक वर्षा होने कारण बिहार आने वाली नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। जिसके कारण सीमावर्ती इलाके में इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। सड़कें, रेलवे ट्रैक, पुल सबकुछ बर्बाद हो चूका है। बाढ़ से बिहार में अबतक 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 12 जिले इससे प्रभावित हैं। सरकार के तरफ राहत बचाव कार्य जारी है। सरकार के तरफ से यह कहा गया किअब तक 1. 25 लाख लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। 199 बाढ़ राहत शिविर चलाये जा रहे हैं। कोसी नदी में 15 साल में सबसे ज्यादा जलस्तर है। एनडीआरएफ की 20 से अधिक टीमें कार्य कर रही है।
(राहुल कुमार)