पटना : पहाड़ी स्थित भारत विकास एवं संजय आनन्द विकलांग अस्पताल में नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के सौजन्य से पूरे बिहार से 500 से ज्यादा निर्धन दिव्यांगजनों के सेवार्थ आयोजित विशालवृत्रिम उपकरण माप शिविर सम्पन्न हुआ।
शिविर का उद्घाटन पीड़ित मानवता को समर्पित चिकित्सक डॉ. एस. एस. झा. लोक लेखा समिति के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव, डॉ. शिवाजी कुमार, पूर्व निःशक्तता आयुक्त, बिहार, डॉ. शाह अद्वैत कृष्ण, नारायण सेवा संस्थान के डॉ. पंकज कुमार, अस्पताल के महामंत्री पदमश्री विमल जैन एवं शिशिर कुमार, समाजसेवी के द्वारा भारतमाता के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर डॉ. झा ने कहा कि सच्ची मानवता की सेवा दिव्यांगों की सेवा ही है। नारायण सेवा संस्थान की तरफ से अखिलेश अग्निहोत्री ने सभी अतिथियों को राजस्थानी पगड़ी और पट्टे से सम्मानित किया गया।
सभी मरीजों का माप लिया गया है, जिन्हें एक महीने के बाद कृत्रिम उपकरण बनाकर दिया जाने वाला है। सभी मरीजों के नाश्ता, भोजन, आवास की व्यवस्था निःशुल्क थी। सभी चयनित मरीजों का कोविड जाँच हेतु मे एबोट कम्पनी के द्वारा निःशुल्क शिविर लगाया गया था। विनोद खेतान के सौजन्य से 3000 खाने का पैकेट का इंतजाम था जिन मरीजों का शल्य चिकित्सा हेतु चयन किया गया है, उन्हें मार्च महीने में उदयपुर जाना होगा जहाँ पूरी सुविधाएँ निःशुल्क होगी। आशा विहार के अध्यक्ष तनसुख वैद ने अच्छे जीवन शैली हेतु शाकाहार अपनाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर शहर के गणमान्य समाजसेवी, भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय थी। मरीजों के बीच सिंधी काउंसिल, बिहार चैप्टर द्वारा कंबल वितरित किया। कार्यक्रम का प्रारंभ वंदे मातरम्, धन्यवाद ज्ञापन विवेक माथुर एवं समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस अवसर पर स्मृतिशेष ई. अरूण प्रसाद की स्मृति में एक दिव्यांग को तिपहिया साइकिल भेंट किया।