अपने विभाग में रु1000 खर्च कर जरूरी काम नहीं करवा सके पीयू छात्रसंघ के अध्यक्ष, BMC विभाग के वरुण ने किया समाधान
पटना : पटना विश्वविद्यालय के पटना साइंस कॉलेज में पिछले कई वर्षों से केमिस्ट्री विभाग में एक समस्या थी कि क्लास में शिक्षकों की आवाज छात्रों तक नहीं पहुंच पाती है। छात्र इसको लेकर काफी दिनों से संघर्ष कर रहे थे। कभी वीसी तो कभी प्रधानाध्यापक के पास जाकर इसका समाधान चाहते थे, परंतु इन समस्याओं का हल अंततः छात्रों ने ही किया।
दरअसल, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य वरुण कुमार सिंह ने अपनी तरफ से केमिस्ट्री विभाग में साउंड बॉक्स और माइक लगाया। वरुण ने बताया कि कई वर्षों से मांग थी, परंतु किसी ने ध्यान नहीं दिया, न तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने और न ही छात्र संघ के किसी पदाधिकारियों ने।
वरुण ने बताया कि छात्र संघ के नेतृत्वकर्ता इसी विभाग से आते हैं। परंतु वे अपने विभाग और अपने कॉलेज के लिए आज तक 1000 रुपये भी छात्र संघ कोष से खर्च नहीं किए। ऐसे में छात्र संघ और विश्वविद्यालय प्रशासन की अनदेखी को हमने पूरा किया और आगे भी छात्र हितों में जो भी समस्याएं आएंगी, उसका हम निवारण करेंगे।
इस कार्यक्रम में पटना विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ के प्रत्याशी सुजीत यादव ने बताया कि छात्र हितों को लेकर के यह काम बेहद ही सराहनीय है। पटना विश्वविद्यालय के सीनियर चिराग आर्यन ने भी इसकी सराहना की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पटना साइंस कॉलेज के छात्र वैभव सिंह, प्रियरंजन कुमार, आयुष कुमार सहित केमिस्ट्री विभाग के कई छात्र शामिल थे।