Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट

देशी वैक्सीन सुरक्षा दे सकती है, तो देश में बना सामान दिवाली को और भव्य बना सकती है’

पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि भारत में बनी चीजें खरीदना, वोकल फॉर लोकल होना, इसे हमें व्यवहार में लाना ही होगा। अगर मेरे देश की वैक्सीन मुझे सुरक्षा दे सकती है, तो मेरे देश में बने सामान, मेरी दिवाली को और भी भव्य बना सकती है। विदेशी लाइट और मुर्तियों का इस दीपावली में बहिष्कार करें, भारतीय दिए जो हमारे ग्रामीण परिवेश के कुम्ह्रार बनाते हैं, उसको इस्तेमाल कर लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा दें।

चाइनीज लाइटों के जगह पर इलेक्ट्रॉनिक इंडियन लाइट को लगाएं और जलाएं। भारतीय सामानों का जैसे ही इस्तेमाल करेंगे अपने देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। भारतीय बेरोजगार कलाकारों को रोजगार मिलेगा और भारतीय संस्कृति की झलक मिलेगी।

किसी भी क्षेत्र में अगर परिवर्तन करना है, कोई भी चीज बदलनी है तो परिवर्तन का वाहक केवल और केवल युवा हो सकता है। कोई भी परिवर्तन युवाओं की सहभागिता के बगैर संभव ही नहीं है। हमारी संस्कृति और हमारी विरासत की रक्षा युवा ही करेंगे। हम सब बिहारवासी मिलकर संकल्प करें कि इस दीपावली और छठ महापर्व के सुअवसर पर अपने देश में बने वस्तुओं का इस्तेमाल करेंगे।लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देंगे, जिससे हमारे संस्कृति के रखवाले कुम्हार और ग्रामीण कलाकार को बढ़ावा मिलेगा।