मतदाताओं के सेफ्टी को लेकर मुजफ्फरपुर प्रशासन ने कराया मॉक ड्रिल

0

मुजफ्फरपुर: बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। इस बार तीन चरणों मे चुनाव कराए जाएंगे। मतदान कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कराना है। इसको लेकर आज मुज़फ़्फ़रपुर ज़िला प्रशासन द्वारा मॉक ड्रिल कराया गया।

इस क्रम में मॉडल मतदान केंद्र पर सबसे पहले मतदाताओं को आने के साथ ही उनका थर्मल स्क्रीनिंग की गई। फिर उनके हाथों को सेनेटाइज करके उन्हें दाहिने हाथ मे पहनने के लिए दस्ताना और फेस पर लगाने के लिए मास्क दी गई। इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उन्हें किस तरह कतार में खड़े रहकर मतदान करना है, इसके बारे में बताया गया।

swatva

फिर मतदाता जब मतदान केंद्र के अंदर जाएंगे तो वहां जितने भी मतदानकर्मी होंगे वे सभी पूरी तरह से किट पहने होंगे। इसके बाद उन्हें evm के पास जाने से पहले एक बार फिर उनके हाथों को सेनेटाइज किया जाएगा। मतदान करने के बाद निकास दूसरे गेट से होगा। प्रवेश एवं निकास के लिए अलग-अलग द्वार बनाया गया है।

मुज़फ़्फ़रपुर जिला प्रशासन ने मतदानकर्मियों को केन्द्रीय विद्यालय स्थित ट्रेनिग सेंटर पर डेमो मतदान केंद्र बनाकर मॉक पोल कराया गया। प्रशासन ने बताया कि यह मतदान केन्द्र जब तक मतदानकर्मियों की ट्रेनिग चलेगी तब तक बनी रहेगी ताकि ट्रेनिंग के दौरान वे इसे देख सकें और अच्छे से समझ सकें।

मॉडल मतदान केंद्र पर पूरी तैयारी करवा रही आई ए एस खुशबू गुप्ता ने बताया कि पूरी तरह से निर्भीक होकर मतदाता मतदान केंद्र पर आएं और मतदान केन्द्र पर स्क्रीनग , सेनेटाइजेशन, मास्क, ग्लब्स तथा सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था रहेगी।कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत मतदान कराने को लेकर मुज़फ़्फ़रपुर में मॉडल ट्रेनिग सेंटर बनाकर मतदानकर्मियों और अधिकारियों को ट्रेनिग का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जबतक ट्रेनिग चलेगी तब तक यह मॉडल मतदान केन्द्र पूरी तरह से रेडी रहेगी ताकि ट्रेनिग करने वाले सभी लोग इसे देखकर पूरी तरह सीख लें कि कैसे मतदान कराना है। साथ ही मतदाताओं से भी अपील है कि उन्हें मतदानकेन्द्र पर कोरोना का खतरा नहीं रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here